न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बुधवार को वाणिज्य कर विभाग सीतापुर द्वारा विभाग के 72 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ध्यान सिंह स्टेडियम में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सदभावना क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने जनपद में सबसे ज्यादा कर देने वाले 02 व्यापारियों सिद्धान्त ट्रेडर्स के प्रोपराईटर देवेश जैन एवं खुशी कैमिकल्स के प्रोपराईटर मनोज गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 72 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए कोष की आवश्यकता होती है। राजतंत्रीय व्यवस्था में भी नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं कल्याण के लिए तथा निर्धनों की आर्थिक मदद, बीमारों के इलाज हेतु कोष की आवश्यकता होती है। जिसे कर के माध्यम से ही पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी इसी प्रकार के लोक कल्याणकारी कार्य जैसे शांति व्यवस्था की स्थापना, बीमारों के इलाज, बेसहारों को सहारा तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक धन विभिन्न प्रकार के कारों के माध्यम से ही एकत्रित कर जनता के हितार्थ व्यय किया जाता है एवं शासन द्वारा अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जाती हैं। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके माध्यम से प्राप्त धन से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे आम जनता लाभान्वित होती रहे। जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान जीएसटी में पंजीयन से लाभ पर चर्चा आयोजित की गई। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा वाणिज्य कर अधिकारी एवं कर्मचारी बनाम अधिवक्ता के बीच क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। इस मैच में अधिकारी कर्मचारी टीम द्वारा अधिवक्ता एकादश को 43 रनों से शिकस्त दी। विजेता टीम के कप्तान श्री अरुणेंद्र तथा उप विजेता टीम के कप्तान श्री सशंक गुप्ता थे। अधिकारी एकादश के ज्ञानेंद्र सिंह को मैन ऑफ मैच तथा अमित गुप्ता को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बॉलर का इनाम अधिवक्ता एकादश के राहुल सिंह को मिला। जॉइंट कमिश्नर वाणिज्य कर एएन शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। डिप्टी कमिश्नर राम आशीष एवं असिस्टेन्ट कमिश्नर अनिल कुमार के संयोजन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Next Post