– रामपुर में जश्न का माहौल, यतीमखाने में बंटी मिठाईयां
न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। एडीजे 6 की अदालत ने जैसे ही आजम को परिवार सहित जेल भेजने का फरमान सुनाया तो रामपुर में जश्न का माहौल हो गया। यतीमखाने में 93 साल की बुजुर्ग शहजादी बेगम के घर पर सबने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
फैसल लाला ने कहा कि सपा सरकार में आजम खान ने कहा था कि ऊपर के फैसले ऊपर वाला करता है और जमीन के फैसले हम करते हैं लेकिन आज आजम खान को अल्लाह ने एहसास करा दिया कि ऊपर के फैसले भी अल्लाह करता है और जमीन के फैसले भी उसी के जेरे असर होते हैं। सपा सरकार में आजम खान ने अपने राजनैतिक मुखालिफों को झूठे मुकदमें लगाकर जेल में डलवाया था और सैकड़ों गरीबों की जगहों पर नाजायज कब्जा करके अपना साम्राज्य खड़ा किया था। फैसल लाला ने कहा कि यह अल्लाह का इंसाफ है। अल्लाह ने रामपुर के गरीबों मजलूमों को न सिर्फ इंसाफ दिया है बल्कि हर उस जालिम को एहसास करा दिया है जो सत्ता के नशे में चूर होकर जमीन पर कमजोरों पर जुल्म ढा रहा है। शहजादी बेगम ने कहा कि आज भी मुझे वह मंजर याद है जब हमें और हमारे बच्चों को आजम खान ने रात को 3 बजे पुलिस से पिटवाया था और हमे हमारे घर से निकलवाया था। बाद में हमारे घर पर बुलडोजर चलवाकर पूरे घर को मलवे में तब्दील कर दिया था और हमारी जगह पर कब्जा कर लिया था। आज हम बहुत खुश हैं जैसा उन्होंने हमारे बच्चों के साथ किया था वैसा ही अल्लाह ने आज उनके साथ किया है। अब बस हमें अपनी जगह मिलने का इंतेजार है।