एंटी रेबीज इंजेक्शन न मिलने पर बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पहुंचे सीएचसी

– अधीक्षक से मिलकर इंजेक्शन मंगवाने की किया मांग
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। पिछले कई दिनों से सीएचसी में एंटी रैबीज इंजेक्शन न मिलने से नाराज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने अधीक्षक से मिलकर कहा कि जल्द एंटी रैबीज इंजेक्शन मंगवाए जाएं इंजेक्शन ना होने के कारण मरीजों और साथ में तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस पर अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करके एंटी रेबीज इंजेक्शन मंगवाने का काम करेंगे इस आश्वासन के बाद बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष वापस हुए।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई दिनों से एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है जिसके चलते बंदर काटने वाले तथा कुत्ता काटने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें बाहर के मेडिकल स्टोर से महंगे दामों में खरीदकर इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है या फिर उन्हें जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। इस समस्या की जानकारी जब भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा को हुई तो वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा पहुंचे उन्होंने मौजूद अधीक्षक डॉ सुनील चैरसिया से इस बाबत बात किया और कहा कि एंटी रेबीज इंजेक्शन ना होने के कारण मरीज और तीमारदार दोनों परेशान है एक और जहां मरीज का बेवजह पैसा खर्च हो रहा है वही तीमारदार को भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर जल्दी एंटी रेबीज इंजेक्शन मगवाने का काम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.