पुलिया टूटी, ग्रामीण व स्कूली बच्चे परेशान

न्यूज वाणी ब्यूरो
जाफरगंज/फतेहपुर। क्षेत्र के पांडेपुर गांव के समीप सिजौली माइनर में पांडेपुर-डिघरूवा आवागमन करने के लिए बनी पुलिया दो माह पूर्व टूट जाने से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि माइनर में बीते जनवरी माह को पानी छोड़ा गया था इसके सफाई करने में पुलिया टूट गई थी दो माह से ग्रामीणों को टूटी पुलिया न बनने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से पांडेपुर प्रसादपुर टरुवापुर बलियाबाग देवरी बुजुर्ग हसनपुर देवरी बसफरा आदि गांवों के ग्रामीण होकर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी डिघरुवा पहुंचते हैं। इतना ही नहीं डिघरूवा में संचालित इंटर कॉलेजों में क्षेत्र के गांव से बच्चे बंम्बी की पटरी से होकर पहुंचते हैं ऐसे में पुलिया टूट जाने से स्कूली छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को रोटी चैराहा होकर करीबन चार किलोमीटर घूमकर डिघरूवा जाना पड़ रहा है। पुलिया सही होने पर यह रास्ता मात्र एक किलोमीटर दूर ही तय करना पड़ता है। ग्रामीण राजेश यादव अभिषेक नेता सत्येंद्र यादव गजेंद्र मिश्रा अजीत यादव ने टूटी बड़ी पुलिया को शासन प्रशासन से बनवाए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.