– छह माह से कीचड़ भरे रास्ते से निकलकर स्कूल पहुंच रहे बच्चे
न्यूज वाणी ब्यूरो
जाफरगंज/फतेहपुर। गांव हो या शहर स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत रैलीया निकाल जागरूकता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हालांकि जागरूकता के इन अभियानों का गांव में असर नहीं हुआ।पानी से सड़क टूट रही है और बच्चों को कीचड़ पार कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है।
विकासखंड अमौली क्षेत्र के दामोदरपुर ग्राम पंचायत के मजरे मधियाखेडा गांव को पांडेपुर रामपुर मार्ग से जोड़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय तक सड़क बनी है। विद्यालय के पास करीब डेढ़ सौ मीटर तक दोनों ओर बने मकानों के घरों के गंदे पानी के निकास के लिए बनी नाली टूट चुकी है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब डालू सड़क में स्कूल तक भर रहा है। बीते छह माह से घरों का गंदा पानी भरने से सड़क टूट रही है। ग्रामीण लोग बताते हैं कि 25 घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। करीब डेढ़ सौ मीटर नाली बन जाए तो यह समस्या हल हो जाएगी। स्कूल के गेट तक फैली गंदगी भी खत्म हो जाएगी। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार कहते हैं सड़क में घरों का गंदा पानी आने से बच्चों को बहुत परेशानी है। ग्राम विकास अधिकारी से समस्या बता चुके हैं।
ग्राम विकास अधिकारी बृजेश बर्मा ने बताया यह समस्या संज्ञान में है सड़क के दोनों ओर नाली बनाई जानी है इसके लिए वीडियो कोई जानकारी दे चुके हैं। इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कराया जाना है। प्रस्ताव कराकर लाली का निर्माण करा कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। फिलहाल सड़कों के दोनों ओर कच्ची नाली की खुदाई करा देंगे ताकि पानी सड़क में ना जाए।
Next Post