मुंबई। राज्य में गुटखा, पान मसाला, मीठी सुपारी इत्यादि के उत्पादन और बिक्री पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके राज्य के कई हिस्सों यहां तक मुंबई में इसकी धड़ल्ले से बिक्री होती है। ऐसे में इन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) 81 दुकानों को सील कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरी-छिपे तरीके से बिकने वाली गुटखा की गुप्त सूचना एफडीए को मिली थी। लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एफडीए आयुक्त पल्लवी दराडे ने 18 अधिकारियों की टीम बनाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया।
इसके तहत दो दिन तक 24 और 25 मई को मुंबई के डोंगरी, कुर्ला, नलबजार, धारावी, साकीनाका क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 81 दुकानों को सील किया गया और 89 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित सामना बेचने के जुर्म में मामला दर्ज किया गया। एफडीए खाद्य विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर शैलेष आढ़ाव ने बताया कि सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।