फतेहपुर। न्यूज वाणी मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने सदर तहसील के सहकारी समिति सीतापुर थरियांव एवं हाट शाखा मार्केटिंग सेन्टर गेहूॅ क्रय केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीतापुर सहकारी समिति पीसीएफ सेन्टर में 27 मई से गेहूॅ क्रय न किये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है तथा डिप्टी आरमों को निर्देशित किया है कि जो क्रय केन्द्रो में खुले में गेहूॅ डम्प पड़ा है तत्काल उठान कराया जाये जिससे बारिस से गेहूॅ खराब न हो। उन्होने डिप्टी आरमो को निर्देशित किया कि ठेकेदारों से समन्वय स्थापित कर व आरटीओ से सम्पर्क कर गेहूॅ की उठान समय पर की जाये। केन्द्र में लेखपाल आरके पटेल के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्रो में लेखपालों को लगाया गया है गेहूॅ क्रय केन्द्रो में लेखपाल जरूर उपस्थित रहें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि छोटे, लघु एवं सीमांत किसानों का गेहूॅ क्रय किया जाये साथ ही डिप्टी आरमो को निर्देशित किया कि सभी केन्द्र प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर यह निर्देश दे कि कोई भी किसान क्रय केन्द्र से वापस न लौटे एवं बिचैलियों को केन्द्र के अन्दर न प्रवेश दिया जाये एवं उन्होने कहा कि यदि किसी भी क्रय केन्द्र से शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि किसानों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो इस कन्ट्रोल रूम नम्बर 7839564976 पर तत्काल सम्पर्क करें ।