स्नातक चुनाव में प्रत्याशी को विजय दिलाने के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिये मंत्र

फतेहपुर। प्रयागराज-झांसी स्नातक चुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा को विजय बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को मलवां विकास खण्ड के मुरदीपुर स्थित त्रिवेदी इंस्टीटूट आफ टेक्नालाजी में कानपुर एव बुंदेलखंड के पोलिंग प्रमुख सम्मेलन/बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शिकरत करते हुए स्नातक चुनाव में जीत के मंत्र दिये। प्रयागराज झांसी स्नातक चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ यज्ञदत्त शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। कार्यक्रम आयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं त्रिवेदी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ विकास त्रिवेदी द्वारा मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह का 51 किलो की माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। स्नातक चुनाव में हर हाल में में भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाये जाने के लिये प्रयागराज के दस जनपदों के जिलाध्यक्षों एवं स्नातक चुनाव के जिला संयोजको एवं चुनाव से जुड़े कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि टीम बनाकर कार्यकर्ता गांव गांव जाकर वोटरों से सम्पर्क स्थापित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को प्रथम वरीयता के मत देकर एक बार फिर से विधान परिषद भेजने का काम करें। साथ ही उन्होंने दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस की बीमारी को अफवाह बताते हुए कहा कि इससे डरने की जरूरत नही है। जिसे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं अफवाहों पर लगाम लगाकर जागरूकता फैलाकर से बीमारी से बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह, विधायक कृष्ण पासवान, विकास गुप्ता, करण सिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र शरण सिंपल, स्नातक चुनाव क्षेत्रीय संयोजक अशोक जाटव, जिला संयोजक विकास जाटव, उप संयोजक धनंजय द्विवेदी, कुलदीप भदौरिया, चन्द्र प्रकाश, पुष्पराज पटेल, शैलेन्द्र रघुवंशी, दिवाकर अवस्थी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.