विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल

फतेहपुर। शहर के जयरामनगर स्थित सांई सिटी इण्टर कालेज एवं मां सरस्वती ज्ञान मंदिर सांई विहार का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दहेज की दानवीय प्रथा नाटक देखकर लोगों की आंखे नम हो गयी। सभी ने बच्चों के हुनर की जमकर प्रशंसा की।
वार्षिकोत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया। डांडिया बोल हर-हर बच्चों ने तालियां बटोरी। दहेज की दानवीय प्रथा नाटक देखकर लोगों की आंखे नम हो गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा नेता तेज बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित ने शिरकत की। उन्होने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा कि बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर ही प्रतीत होता है कि यहां शिक्षा का स्तर कैसा है। उन्होने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक पवन सिंह गौर ने आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। इस मौके पर संजय सिंह, अरविन्द पटेल, फारूख खान, बाबूराम, रणवीर, अजय, राजेश वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, रेखा श्रीवास्तव, रेखा सिंह, मनोरमा, जयश्री, स्मिता सिंह, रश्मि सिंह, सीमा, चेतना, प्रिया सिंह आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.