न्यूज़ वाणी महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा जरूरी है आज के समय मे सरकार की योजनाओं के तहत बच्चियों को पढ़ाया तो जाता है और सिर्फ 10 और 12 तक उसके बाद ज्यादातर उनकी पढ़ाई बंद करा दी जाती है ग्रामीण इलाकों में अब भी उनका प्रतिशत बहुत कम है, सरकार को ओर हम सभी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, एक बेहतर परिवार के लिए बेटियों का पड़ना बहुत जरूरी है
वैसे तो सबको पता ही है कि एक दो सालों से ज्यादातर लोग लड़कियों के लिए पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे रहे हैं ।
पर ये सिर्फ वो लोग कर रहे हैं जो पड़े लिखे हैं चाहे गांव हो या शहर , पर कुछ कम पड़े लिखे लोग खास कर के गांवों में ऐसा इसलिए आप सभी को बता रहा हूँ की में भी गांव का ही रहने वाला हूँ ।
बेटियों को पढ़ाया नही जाता है 5 वी या 10 तक ही सिर्फ पढ़ाया जाता है उसके बाद शादी करा दी जाती है या घर के काम , और कह दिया जाता है कि ज्यादा पड़ कर क्या करेगी मोड़ी इतना पड़ गई काफी है ।
पर क्या ये सही है अब भी जब की 21वी सदी चल रही है और महिलाओं का प्रतिशत एजुकेशन में बहुत कम है और इस और लोग ध्यान नही देते हैं ।
और हमारे भारत देश में अभी बहुत ज्यादा जोर देना पड़ता है लोगों को कोई भी चीज समझाने के लिए ।
तो आप सभी से आग्रह है कि अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को समझाओ की आज के समय में कितना जरुरी हो गया है बेटियों का पड़ना ।
जंहा गरीव परिवार हो वंहा आप भो थोड़ी सी जिम्मेदारी उठाइये और बच्चियों का पड़ना सुनुश्चित कीजिए ।
व सरकार भी गरीब बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए कुछ नए कदम उठाए ,
मेरी ओर से सभी महिलाओं को नमन जो इतनी पीड़ा के बाद भी जी रही हैं और खुशी से जी रही हैं देश का नाम ऊंचा कर रही हैं, महिला दिवस पर सभी महिलाओं को नमन ।
जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष- युवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी,
राष्ट्रीय महासचिव – राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा