– पीस कमेटी की बैठक में गणमान्य लोग रहे मौजूद
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। होली का त्यौहार आपसी भाईचारा और प्रेमभाव से मनाएं। कहीं से कोई गड़बड़ी न होने पाए। यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने खजुहा चैकी परिसर में होली के त्यौहार को देखते हुए आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक कोशिश करें कि होली जलाने को लेकर आपस में कोई मतभेद न होने पाए। प्रेमभाव से होली जलाने का काम करें। साथ ही होली का रंग खेले में अधिक से अधिक सूखे अबीर गुलाल रंगों का प्रयोग करें पानी वाले रंगों का प्रयोग ना करें तो सबसे बेहतर है। जबरिया किसी पर रंग लगाने की चेष्टा मत करें। साथ ही यदि कोई होली के त्यौहार में उपद्रव करता है या करने की कोशिश कर रहा है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। पुलिस मौके पर पहुंचेगी। इस मौके पर खजुहा चैकी इंचार्ज भगवान बक्स सिंह ने कहा कि होली के त्यौहार को परंपरागत ढंग से आपस में मिलजुल कर मनाया जाए। इस मौके पर खजुहा क्षेत्र के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित विभिन्न दलों के तथा गैर राजनीतिक संगठनों के नेता व प्रतिनिधि मौजूद रहे।