माटी पुत्रों के सम्मान में चहक उठी प्रतिभाये

– वार्षिकोत्सव में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटिका को अभिभावको ने सराहा
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। मलवां विकास खण्ड के शाहजहापुर गांव स्थित ज्योतिपुंज पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में माटीपुत्रो का सम्मान हुआ। सम्मान पाकर प्रतिभाये चहक उठी। मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने माटी पुत्रो को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि ग्राम महोत्सव होने चाहिए। गरीब बच्चो को पढाने और उन्हे बढाने मे इन्ही महोत्सव से राशि एकत्रित कर ऊनका सहयोग करना चाहिए। छात्र छात्राओ ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। छात्राओ ने मेरा रंग दे बसंती चोला…राष्ट्रीय गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर तालिया बटोरी। प्रधानाचार्य सुनील उत्तम ने बताया कि गांव में जन्मे और यही की मिट्टी मे पले बढ़े तथा किसी भी क्षेत्र मे सेवा देकर गाव का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। जिसमे उपेन्द्र उत्तम, कुलदीप उत्तम बैंक कर्मचारी, अनूप उत्तम रेलवे, रवींद्र कुमार सचिवालय मे सहायक समीक्षाधिकारी, विजय कुमार सहित समाजसेवा मे क्षेत्र मे कार्य कर रही मंजू देवी, रेनू देवी, पिपरा देवी आदि को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और समाजोत्थान मे सहयोग की अपील किया गया। महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ द्वारा भ्रूण हत्या पर छात्राओ की नाटिका ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। अभिभावको ने इस नाटिका मे शामिल छात्राओ का उत्साह बढ़ाया। जिला पंचायत सदस्या जयंती वर्मा, प्रधान दिनेश वर्मा, पूर्व प्रधान महादेव उत्तम, प्रंबधक निश्चल उत्तम, मनीष उत्तम, रामअवतार आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.