– एबीवीपी के पदाधिकारियों ने भेंट किया महारानी लक्ष्मीबाई का चित्र
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दो महिला कांस्टेबल को महारानी लक्ष्मीबाई का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित कई लोग मौजूद रहे।
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोतवाली परिसर में पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अमन विश्वकर्मा तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली की दो महिला कांस्टेबल डाली देवी तथा अरुणा देवी को महारानी लक्ष्मीबाई का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन विश्वकर्मा ने कहा कि महिला कांस्टेबल अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर दिन-रात समाज की सेवा करती हैं ऐसी स्थिति में उनका सम्मान होना जरूरी है। इसी के चलते उन्होंने महिला कांस्टेबलो को सम्मानित करने का निर्णय लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने महिला कांस्टेबलों को सम्मानित कर एक बहुत नेक और अच्छा कार्य किया है। इसी तरह लोगों को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।