न्यूज वाणी ब्यूरो/समीउल हसन
सीतापुर। जिले में बजट पास कराने के लिए रविवार को नगर पालिका सीतापुर में बोर्ड बैठक होनी थी इसी के चलते करीब दो दिन से यह चर्चा का विषय बना हुआ था की बजट नही पास हो पायेगा क्यों कि विरोधी खेमा इस बैठक को न होने देने की बात कर रहा था। काफी समय से राजनीतिक मामलों में राधेश्याम जयसवाल का साथ देते चले आ रहे उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के सभासद आयुष दीक्षित ने अपने सहयोगी करीब आधा दर्जन सभासदों के साथ बजट को पास कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बोर्ड में दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सभासदों ने बजट का समर्थन किया और बजट को पास करना में अहम भूमिका निभाई। मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के सभासद आयुष दीक्षित ने कहा कि सीतापुर के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए बजट का पास होना जरूरी था। उन्होंने कहा कि समर्थन करने वाले मेरे प्रिय सभासदों को बहुत-बहुत धन्यवाद। बजट के पास होने के उपरान्त ही सभासद आयुष दीक्षित ने रंग लगाकर और गले मिलके नगर पालिका अध्यक्ष एवं समस्त जनपद वासियों को ढेर सारी होली की शुभकामनाएं दीं। सभासद जी का कहना है कि यह बजट किसी भी पार्टी के आधार पर पास नही हुआ बल्कि यह बजट सीतापुर के सुंदर एवं सुनहैरे भविष्य के लिए पास हुआ है।
Next Post