संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

न्यूज वाणी ब्यूरो
सरीला/हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय चंडौत में रविवार को बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर संचारी रोग नियंत्रण के तहत गांव में जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने रोग से निजात पाने के लिए सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई का नारे लगाया।
एएनएम ममता अनुरागी व प्रधानाध्यापक लखन सिंह ने संचारी रोग के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। कहा कि संचारी रोग ऐसे रोग है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संपर्क, दूषित जल, दूषित वायु, गंदगी व नन्हें कीटाणुओं द्वारा फैलते हैं। इनसे बचने के लिए हमें आसपास की साफ-सफाई, कुछ भी खाने-पीने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धुलें, पीने के पानी को ढंक कर रखे, बासी भोजन का प्रयोग न करें, अपने आस-पास कूड़ा-कचरा इकट्ठा न होने दे, स्वछ कपड़े पहनें। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने श्साफ-सफाई अपनाओं, संक्रामक रोग दूर भगाओश्, स्वच्छता अपनाने का करो जतन, स्वस्थ रहेगा तन व मन सब रोगों की एक दवाई, घर मे रखो साफ-सफाई हाथ धोएं साबुन से, रोग मिटेगा जीवन से आदि नारे लगाते हुए गांव की गलियों में घूम रहे थे। रैली मै डॉ नीरज, डॉ अरविंद,अनूप वर्मा,राजेश तिवारी एवं एनम व आशा बहुए पूजा देवी,दीपिका सोनी, प्रभा देवी, नंदनी, उमा देवी, आभा निगम, गीता देवी और आगनवाड़ी सहायिका पुष्पा देवी, कल्पना, उर्मिला देवी व कन्या प्राथमिक विद्यालय की छात्राए विमला देवी, नीतू, दीक्षा, करिश्मा, सोनम, मोहिनी काजल आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.