भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें जिलाध्यक्ष जुबैद खान ने कहा कि रामपुर के अंदर बिना मौसम से बारिश की वजह से फसलों का नुकसान हुआ है। गेहू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जिन किसानों का फसली गेहू का नुकसान हुआ उन किसानों की जांच करा कर उनको मुआवजा दिलाया जाए। किसान वेसे ही बहुत परेशान है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इस बिना बारिश से किसानों की कमर टूट गईं है। किसान आये दिन कर्ज में डूब जाते है। जिससे उसका निकल पाना बहुत मुश्किल है। डीएम से मांग है कि किसानों का मुआवजा दिलाया जाना अति आवश्यक है। किसानों को मुआवजा देने के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार से मुआवजा दिलाने की कोशिश करे। इस दौरान ज्ञापन सपने वालो में जिला महासचिव अनिल कुमार महामंत्री मोहम्मद अहमद नगर अध्यक्ष बाबू खान भारत सिंह जगतपाल विजयपाल रामकिशोर सिंह नत्थू सिंग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.