थारू जनजाति के लोगो ने दिया परियोजना अधिकारी को ज्ञापन

चाँद मियाँ खान/न्यूज वाणी ब्यूरो
पलिया कलाँ/खीरी। कांग्रेस नेता रिसाल अहमद के नेतृत्व में आदिवासी थारू जनजाती के लोंगों ने एक ज्ञापन परियोजना अधिकारी यूके सिंह दिया। ज्ञापन में सिकलपुरा सारभुसी किसन नगर भट्ठा पंचमखेड़ा के थारू जनजाती के समस्त किसानो व्यक्तिगत दावा फार्म ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति दुआरा प्रस्ताव पारित कर अग्रिम कारवायी के लिए उपखण्ड वनाधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत्व किये जा चुके है।
ज्ञात हो निम्नलिखित ग्रामो के दावा फार्म में राजस्व विभाग ने अपनी आख्या दे दी है। वन विभाग के आख्या शेष है जबकि उपजिलाधिकारी पलिया ने वन विभाग को दावा फर्मो पर आख्या देने को कहा है। ज्ञापन में शीघ्र ही उपखंड वनाधिकार समिति की बैठक बुलाने की मांग की गयी है। इससे पूर्व एक सभा का आयोजन ग्राम सारभुसी में हुआ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रिसाल अहमद ने कहा कि समस्त ग्रामो के किसानो के पटटे न होने के सिकलपुरा सारभुसी किसान नगर भट्ठा पंचमखेड़ा के थारू जनजाति के किसानो के सटटे नहीं बने। जिससे थारू जनजाति के किसान को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार एक वर्ष बाद यहाँ के किसानो का कर्ज माफ किया था। इसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था। प्रदेश सरकार ने लगभग 700 सौ थारू समाज के किसानो से कर्ज माफी का पैसा यह कहकर वापस ले लिया कि जिस किसान ने 31 मार्च 2016 से 1 अप्रैल 2017 के बीच माफी के बाद जिसने बैंक में अपना बकाया जमा किया है वह किसान कर्ज माफी योजना के बाहर है प्रदेश सरकार की इस नीति से आदिवासी थारू जनजाति के किसानो में बहुत रोष व्याप्त है। इस अवसर पर बीडीसी छिद्दू राम बहादुर, खुशीराम, रामदास प्रेमलाल कल्लू, जगन रामसहाय, बलिराम, दयाराम, भिखराम, लज्जावती, मना देवी, प्यारे, जगनू, फिरंगी, पूरनलाल, बाबूराम सहित अन्य थारू जनजाति के किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.