विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। ताजनगरी के बाजारों में होली का हुड़दंग शुरू हो चुका है। तो उधर कोरोना वायरस को लेकर शहर में दहशत और डर का माहौल देखा जा रहा है। होली पर दुकानें सज चुकी है। पिचकारी, अबीर, गुलाल और होली से संबंधित अनेकों सामान बाजार में भले ही आ गए हो लेकिन कहीं ना कहीं बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की बात करे या फिर ग्राहकों की। होली पर सामान खरीदने वाले ग्राहक बताते हैं कि इस बार की होली कम मनाई जाएगी। वही शहर में कोरोना वायरस की दस्तक है। ताजनगरी आगरा के छह लोग इस समय कोरोना वायरस से पीड़ित होकर दिल्ली में इलाज करा रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन आगरा ने एडवाइजरी जारी की है। यही कारण है कि दो दिन बाद मनने वाली होली को लेकर लोग एतिहात बरत रहे हैं।
होली के पावन पर्व पर जगह-जगह पिचकारी अबीर गुलाल और चंदन की दुकानें सज चुकी है। यहां बड़ी मात्रा में लोग होली से संबंधित सामान की खरीदारी के लिए आते थे। मगर इस बार दुकानदारों का मानना है कि कोरोना वायरस की दहशत के चलते ग्राहकों में भारी कमी आई है। तो वहीं इस बार चाइना के आइटम से भी ग्राहक परहेज कर रहे हैं। हालांकि अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान पर किसी भी चाइना आइटम को नहीं बेचने के लिए रखा है। मगर कोरोना वायरस की दहशत के चलते चाहे दुकानदार हो या फिर एक आम नागरिक। होली के इस पावन पर्व पर सभी लोग एतिहात बरत रहे। कोरोना वायरस को लेकर जहां जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके एतिहात बरतने की अपील की है। तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लोग इस बार की होली गले मिलकर नहीं बल्कि हाथ से नमस्ते करके होली मनाये।
Prev Post