लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते लोग हो रहे परेशाननाराज
लोगों ने बाईपास निर्माण की जांच कराने की किया मांग
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। लोक निर्माण विभाग ने आठ करोड रुपए खर्च कर दिए लेकिन बाईपास फिर भी अधूरा पड़ा हुआ है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है। लोगों ने अब तक बने बाईपास की जांच कराने की मांग किया है। लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण बाईपास नहीं बन पा रहा है।
नगर का बाईपास वर्ष 2011 में उस समय बनना प्रारंभ हुआ था जब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार और नसीमुद्दीन सिद्दीकी लोक निर्माण विभाग सहित कई प्रमुख विभागों के कैबिनेट मंत्री थे। नगर के अंदर जाम की स्थिति को देखते हुए नसीमुद्दीन सिद्धकी ने बाईपास का निर्माण चालू कराया गया था। जिसमें जाफराबाद जनता बिंदकी कोहना आदि गांव के 300 से अधिक किसानों की जमीन लिया जाना था। जिसमें अधिकांश किसान जमीन दे चुके हैं। कुछ किसानों ने आपत्ति प्रकट की कि उन्हें सरकारी नियमानुसार सर्किल रेट का 4 गुना दिया जाना चाहिए इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल सहित तमाम जनप्रतिनिधि किसानों तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता करा चुके हैं। पिछले दिनों एक बैठक में बचे किसानों ने सर्किल रेट का दोगुना रेट भी लेने की बात स्वीकार कर ली थी। इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग ने काम नहीं चालू कराया। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है। नगर के कुंवरपुर रोड निवासी सुरेश कुमार कहते हैं कि 8 करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग खर्च कर चुका लेकिन अभी तक बाईपास नहीं बन पाया है। कहां कि लोक निर्माण विभाग में 8 करोड़ों रुपया कैसे खर्च किया इसका पूरा ब्यौरा जनता के सामने आना चाहिए इसकी जांच होना चाहिए। दोषी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इतना ही नहीं जो 100 मीटर का अधूरा बाईपास बचा है उसको भी पूरा करा कर आवागमन चालू करना चाहिए।