मौका देख चैका लगाने अर्थात ऊंचे दामों पर बिक रहा मास्क
न्यूज वाणी ब्यूरो फतेहपुर। कोरोना वायरस से हो रही मौतो के साथ-साथ प्रभाव पडने से भयभीत लोगों ने जहां सरकार द्वारा प्रचारित किये जा रहे उपायों पर अमल करना शुरू कर दिया है। वहीं प्रदूषण व एक-दूसरे की हवा को जाने से रोकने के लिए लोगों ने अपने मुंह पर मास्क का प्रयोग भी शुरू कर दिया है। इस प्रयोग का दुकानदार जमकर फायदा भी उठा रहे हैं। जिले में पचास रूपये से लेकर साढ़े तीन सौ रूपये प्रति मास्क की कीमत विक्रेताओं द्वारा वसूल की जा रही है। दुकानदार भी मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
बताते चलें कि चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के लगभग एक सैकड़ा देशों में दस्तक दे चुका है। अब अपने देश के साथ-साथ राज्यों में भी वायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। केरल, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में भी ऐसे मरीजों की पहचान की गयी है। दिल्ली में ही 337 लोग आइसोलेशन में रखे गये हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव के उपाये भी सुझाय जा रहे हैं। भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय भी मोबाइल पर संदेश भेजवा रहा है। जिसमे बताया जा रहा है कि सांस व खांसी वाले मरीजों से लोग एक मीटर की दूरी बनाये रखें, आंख, नाक व मुंह को बार-बार छूने से बचे। खांसी, बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच अवश्य करायें। बासी खाने का प्रयोग भी न करें। सरकार द्वारा प्रचारित किये जा रहे संदेशों से जहां आम लोग सतर्क हो रहे हैं। वहीं सतर्कता को लेकर जिले में मास्क की बिक्री भी तेजी से बढ गयी है। पूर्व में मास्क की बिक्री होती तो थी लेकिन यदाकदा लोग ही खरीददारी करते थे। लेकिन कोरोना वायरस के भय से अब घर-घर मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। आमजन की जरूरतों को मेडिकल स्टोर विक्रेता भुनाने में जुटे हैं। बताया जाता है कि दस से बीस रूपये कीमत वाला मास्क जहां पचास रूपये में बेंचा जा रहा है। वहीं पचास से सौ रूपये वाला मास्क लगभग साढे तीन सौ रूपये में लोग खरीदने के लिए मजबूर हैं। सरकारी कर्मचारी हो या स्कूली बच्चे सभी लोगो के अलावा आमजन भी मास्क पहनकर ही घर से अपने दैनिक कार्यों के लिए निकल रहे हैं।