न्यूज वाणी ब्यूरो बरेली। मीरगंज तहसील के गॉंव हुरहुरी मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को लगा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला इस बार अनूठे अंदाज में मनाया गया। महिला दिवस के दिन जन्म लेने वाली बेटियों और उनकी माताओं को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपहार दिया गया। वहीं इस बार मेले का उद्घाटन किसी जनप्रिनिधी ने नही वरिष्ठ एएनएम पद्मा ने किया।
आठ मार्च का दिन महिला दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन सरकार की तरफ से लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन किया गया। इस खास मौके पर जन्म लेने वाली बेटियों को कपड़े और उनकी मां को पोषणयुक्त आहार उपहार में दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. अमित कुमार ने बताया कि विश्व महिला दिवस जैसे विशिष्ट मौके पर होने वाले इस मेले को मातृशक्ति के सम्मान, महिला सशक्तीकरण, समानता और निजता के अधिकार को लेकर समर्पित किया गया। मेले में महिलाओं विशेष रूप से किशोरियों को व्यक्तिगत साफ-सफाई, माहवारी स्वच्छता, पोषण में भेदभाव और निजता जैसे मुद्दों पर जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों द्वारा कैल्शियम और ऑयरन टेबलेट का स्टाल लगाया गया।