मुमताज मंसूरी/न्यूज वाणी ब्यूरो काशीपुर/उत्तराखंड। काशीपुर की प्रसिद्ध संस्था क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर 10 मार्च को शाम 4रू00 बजे से रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन मेले में लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और निदान की जानकारी देने के साथ-साथ ऑक्सीजन देने वाले पौधों का भी प्रदर्शन करेगा। यह जानकारी देते हुए क्लीन एंड ग्रीन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने बताया कि क्लीन एंड ग्रीन संस्था होली मिलन मेले में रामलीला मैदान में 2 स्टॉल लगायेगी। स्टालों में एरिका पाम, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट नामक तीन पौधों का प्रदर्शन कर लोगों को अपने-अपने घरों में लगाने हेतु जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा कैंप में कोरोना वायरस के लक्षण और निदान की जानकारी सहोता अस्पताल के एमडी डॉक्टर रवि सहोता द्वारा दी जाएगी क्लीन एंड ग्रीन संस्था के मीडिया प्रभारी श्री सुरेश शर्मा ने बताया कि क्लीन एंड ग्रीन संस्था का उद्देश्य लोगों को हरियाली और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है इसके साथ ही हर घर के ड्राइंग रूम व बेडरूम में ऑक्सीजन देने वाले पौधे एरिका पाम, मनी प्लांट तथा स्नेक प्लांट का प्रदर्शन कर उन्हें लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं क्लीन एंड ग्रीन संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष अजय चैधरी ने सभी पर्यावरण प्रेमी लोगों से अपील की है कि मेले में समय से पहुंचकर क्लीन एंड ग्रीन संस्था के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु पौधों के विषय में जानकारी लेकर उपरोक्त पौधों को अपने घरों में अवश्य लगाएं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।