न्यूज वाणी ब्यूरो कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन ने जनपदवासियों को होली के इस पवित्र त्योहार पर बधाई देते हुये कहा कि हमारी संस्कृति के अनुरूप यह त्योहार प्रेम सौहार्द बढ़ाने का है। इस अवसर पर आपसी मिलन व वैर भाव मिलाकर हंसी खुषी त्योहार मनायें। ऐसी हमारी शुभकामनायें है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है। जिससे होलिका दहन से जहां प्रदूषण खत्म होता है वहीं हमारी धार्मिक पंरम्परा आस्था होती है। इस पर्व पर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी जाती है। जिससे आपसी वैमनस्य खत्म हो जाता है और एक नई शुरूआत होती हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन ने कहा कि होलिका दहन निर्धारित स्थान पर ही करें तथा होली खेलने का जो समय निर्धारित है उसी में खेलें। हानिकारक रंगों का इस्तेमाल कतई न करें। ऐसे लोगों को रंग न लगाये, जो इससे बचना चाहते है। नशे का सेवन न करें। अगर कहीं पर विवाद होता है तो तुरंत 112 पर काल करें। पुलिस मुस्तैद है और तुरंत मौके पर पहुंच जायेगी। हुड़दंगियो को उन्होंने चेतावानी दी है कि कोई ऐसे कार्य न करें जिससे किसी को ऐतराज हो। अन्यथा पुलिस उनके विरूद्ध कार्यवाही करेगी।