फतेहपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगनायक सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में तालमेल किये जाने सम्बन्धी राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला मान्य होगा। उन्होने यह भी कहा कि यदि सपा और प्रसपा मिलकर चुनाव लडेगे तो भाजपा को उखाड फेकने में आसानी होगी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रसपा के वरिष्ठ नेता जगनायक सिंह यादव ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से तालमेल किये जाने का जो बयान दिया है। वह वर्तमान राजनीति को देखते हुए महत्वपूर्ण है। उन्होने यह भी कहा कि तालमेल सम्बन्धी पार्टी हाईकमान का जो भी निर्णय होगा। वह मान्य होने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा। श्री यादव ने कहा कि शिवपाल जी का बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश की जनता को वास्तव में भाजपा सरकार से नाराजगी है। श्री यादव ने कहा कि यदि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल जी के बयान के आधार पर सपा से तालमेल हुआ तो दोनो ही दलों को इसका सियासी लाभ मिलना तय है। प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए प्रसपा नेता जगनायक सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार से आमजन त्रस्त हो चुका है। तीन साल के कार्यकाल में योगी सरकार का कोई भी ऐसा फैसला नही आया जो जनहित के साथ-साथ किसान, मजदूर, शोषित व पिछडे वर्गों के हित में रहा हो। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों की गलत आर्थिक नीतियों से देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। दोनो ही सरकारें सिर्फ गाय, गंगा की बात करके धार्मिक भावनाओं को भुनाना चाहती है। लेकिन अब प्रदेश की जनता बुनियादी मुद्दों के आधार पर ही अपना फैसला लेने के लिए व्याकुल है।