28 मई 2020 ऑल इंडिया NGO अवार्ड वाराणसी में आईना प्रमुख सुमित स्वामी

आईना प्रमुख सुमित स्वामी ने आज प्रेसवार्ता में बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के प्रत्येक राज्य से समाज मे अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक संस्थाओ को राष्ट्रीय सम्मान 28 मई 2020 को प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा साथ ही संस्थाओ के साथ हो रहे अन्याय से सरकार को अवगत कराया जाएगा संस्थाओ की सहमति से प्रस्ताव भेजा जाएगा NGO आयोग निर्माण के लिए ।
साथ ही देश की दोहरी संबैधानिक ब्यवस्था पर सुमित स्वामी ने बताया कहा कि दोहरी ब्यवस्था खत्म होनी चाहिए एक देश एक कानून ब्यवस्था होनी चाहिए अगर देशवासियों के लिए उम्र और योग्यता महत्व रखती है तो राजनीति के लिए भी उम्र योग्यता निर्धारित होनी चाहिए सरकारी ब्यवस्थाओ को निजी हाथों में सौपने का कारण सरकार बताये आज सरकारी स्कूल और सरकारी हॉस्पिटल पर बेवजह के बजट दिखा रही है सरकार जबकि गोरखधंधा प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट हॉस्पिटल कर रहे हैं। पालीथिन पर रोक सिर्फ समाज के लिए पालीथिन उद्योग मेडिकल दवा से लेकर प्रत्येक वस्तु पालीथिन में आ रही है ।एक ऑटो चालक के लिए एक अधिक सवारी पर जुर्माना लगाया दिया जाता है लेकिन रोडवेज या ट्रेन में ब्यक्ति के ऊपर ब्यक्ति को ठूस कर भरा जा रहा है ऐसी बहुत सी देश की ब्यवस्था खराब है जिसपर समाज को जागरूक होना पड़ेगा ।कानून ब्यवस्था इतनी धीमी गति से कार्य करती है कानून ब्यवस्था को या तो निजी हाथों में सौपे या फिर समय सीमा 3 माह का रखे बेवजह के अपराधियों को पालकर देशवासियो को बजट में गुमराह करना बन्द करे सरकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.