वितरक संघ के मिलन समारोह में राज्यमंत्री ने की शिरकत

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला वितरक संघ के तत्वाधान में गुरूवार को गर्ग आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने शिरकत करके होली के महत्व को विस्तार से बताया।
होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह का संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवाई में फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अबीर-गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री धुन्नी सिंह ने कहा कि होली का पर्व भगवान भक्ति का प्रतीक है। उन्होने होली जैसे सभी त्यौहारों को मिलजुलकर मनाने की जहां अपील की। वहीं यह भी कहा कि त्यौहार आपसी मनमुटाव को खत्म करने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं। इससे पूर्व समारोह में आल्हा-ऊदल, फाग व फालीवुड द्वारा लोकगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील मिश्रा, मंत्री विजय कुमार सिंह, हितेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर त्रिवेदी, हंसराज सिंह, मणिप्रकाश दुबे एडवोकेट के अलावा संघ के अनिल सिंह गौतम, सज्जन गुप्ता, गोपाल पुरवार, घनश्याम दास गुप्ता, साजन गुप्ता, अमित मिश्रा, धनंजय द्विवेदी, राधा रमण द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी, संदीप कश्यप, दिनेश तिवारी खलीफा, विनय तिवारी, मंजू शुक्ला, सुनिधी तिवारी, संध्या, सुमन त्रिपाठी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। अन्त में अतिथियों का संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.