क्रान्ति फाउंडेशन ने कोरोना से बचाव के बताये तरीके

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वयंसेवी संगठन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को क्रान्ति फाउंडेशन की टीम ने स्काउट गाइड की बहनों के साथ तीन गांवों में जारूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को इस भयंकर बीमारी से बचने के उपाय बताये।
क्रांति फाउंडेशन की टीम स्काउट गाइड की बहनों के साथ देवरी, जगतपुर गंाडा, असई का पुरवा गांव पहुंची और घर-घर जाकर लोगो को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया। लोगो को बताया गया कि इस महामारी से बचाओ के लिए प्रकृति का सहारा लेना सर्वोत्तम है। रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने एवं सात्विक जीवन शैली अपनाने से इस रोग से बच जा सकता है। गाइड कप्तान संगीता सचान ने कहा कि मांसाहार त्याग कर शाकाहारी बने स्वछता का विशेष ध्यान रखे एवम इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खाने में खट्टे फलों का उपयोग करें। नीम तुलसी, गिलोय, कपूर, लौंग आदि के भी फायदे बताए। फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने कहा कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। भीड़भाड़ वाले इलाको से बचे, यह रोग अधिकतर पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को हो रहा है। यदि किसी को खासी, जुखाम, बुखार आदि हो तो शीघ्र ही सरकारी अस्पताल जाकर निःशुल्क जांच करवानी चाहिए। साथ ही वायरस संक्रमित लोगो को नाक, मंुह को मास्क या साफ कपड़े से ढकना चाहिए। इस मौके पर गाइड गोल्डी उमराव, क्रांति फाउण्डेशन के सचिव रचित साहू, अनन्या सिंह, अविचल दुबे, ऋषि रंजन, स्मिता गुप्ता दिन भर सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.