कोरोना का खौफ बढ़ा: अस्पतालों में उमड़ रहे लोग – सदर अस्पताल की ओपीडी में दिखाई दिये सैकड़ों मरीज
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश में धीरे-धीरे पैर पसार रहे कोरोना वायरस का खौफ अब साफ दिखाई देने लगा है। सदर अस्पताल समेत प्राइवेट नर्सिंग होमों में साधारण खासी, जुकाम व बुखार आने पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को सदर अस्पताल की ओपीडी, रजिस्ट्रेशन कक्ष व पैथोलाजी के बाहर सैकड़ों मरीज खड़े दिखाई दिये।
बताते चलें कि कोरोना वायरस देश में फैलते ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संदेश जारी करते हुए 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का ऐलान किया है। लोगों से अपील की गयी है कि घरों से बाहर न निकलें और कोरोना वायरस को हराने का काम करें। इसके अलावा लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों में भय व्याप्त है। इसकी बानगी आज सदर अस्पताल में देखने को मिली। सुबह अस्पताल खुलते ही बड़ी संख्या में साधारण खासी, जुकाम व बुखार के मरीज देखे गये। रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही। पर्चा बनवाने के लिए लोगों में होड़ दिखी। वहीं ओपीडी व पैथोलाजी कक्ष के बाहर भी सैकड़ो मरीज खड़े दिखाई दिये जो अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। इस मामले पर जब ओपीडी के मरीजों से बात की गयी तो उनका कहना रहा कि उन्हें सर्दी, खासी व जुकाम हुआ है। उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या मर्ज है। इसलिए वह चिकित्सक की शरण में आये हैं। जांच कराने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि क्या मर्ज है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के अंदर कोरोना वायरस का कितना खौफ है।