निर्भया के दोषियों को मिली सजा हुई सत्य की जीत– हेमलता
रिपोर्ट – सोहनलाल
बहुआ/फतेहपुर
फांसी की सजा पर निर्भया के गुनहगार आखिरकार सात साल, तीन महीने और तीन दिन बाद अपने अंजाम पर पहुंच ही गए निर्भया के चारों दोषियों को आज शुक्रवार तड़के 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की ओर से फांसी टलवाने के लिए दायर याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी, जिसके बाद दोषियों के वकील ने फांसी की सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसे शीर्ष अदालत ने भी खारिज कर दिया और सुबह 5.30 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया बड़ा हर्ष का दिन है लंबे समय से नारी शक्ति आस लगाए बैठी थी सुकून तो तब मिला जब उन दरिंदो को फांसी हुई और पूरे देश में नारी शक्ति जगमगा उठी। सभी दूषित मानसिकता वाले लोगों के लिए सख्त संदेश है कि ऐसे अमानवीय कृत्यों को हमारी न्यायपालिका द्वारा किसी भी हालत में बक्सेगी नहीं आज का दिन वास्तव में देश की बेटियों का दिन है इसी अवसर में आज़ संयुक्त रूप से गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक व महिला कांग्रेस की महिलाओं द्वारा सुजानपुर गांव इकट्ठा होकर सभी महिलाओं ने एक दूसरे क़ो मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया और नारी शक्ति को शंदेश देते हुए न्यायपालिका क़ो धन्यवाद अर्पित किया गया इस मौके पर अध्यक्ष – हेमलता पटेल के साथ सुधा, सुमन,सरला ,रेखा,संयोगिता,प्रीती,सहौद्रा,रंजना,रानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं !