न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन (पंजी0) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम छेडने की प्रधानमंत्री की जनता कफ्र्यू की अपील का स्वागत किया है। पीएम की इस अपील को देशहित में सराहनीय कदम बताया। एसोसिएशन ने जिले के सभी दर्जन भर प्राईवेट मार्गो की एसोसिएशन के अध्यंक्षों से अपील की है की 22 मार्च रविवार को बसों का संचालन न करे। जिनकी बसें पहले से शादी विवाह में बुक है। यह उनकी मजबूरी है। लेकिन एक बार बुक कराने वालों से वार्ता कर सुझाव दे की तारीख बढा ले। न मानने पर बस उपलब्ध करा दें।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने मार्गो के अध्यक्ष व बस मालिकांें से अपील की है कि अपनी अपनी बसो के पर्दे खुलवाकर धुलवायें। उन्होंने बताया कि बस स्टैण्डों में पानी की टंकी, डिटाॅल व साबुन की व्यवस्था की जा चुकी है। जहां पर यह व्यवस्था नही है। वहां तुरंत पानी टंकी, डिटाॅल, साबुन यात्रियों के हाथ-मुहॅ धोने के लिए रखवा दे। उन्होंने कहा कि यदि आप स्वस्थ्य है तो देश स्वस्थ्य है।