न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। कोरोना वायरस के कारण देश में आपात जैसी स्थिति नजर आ रही है। वहीं कुछ संगठन अपने कार्यक्रम को सुचारी संपन्न कराने में लगा हुआ है। ऐसा ही एक संगठन है नेहरू युवा केंद्र संगठन। जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार संचालित करता है। उसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विकास खण्ड ताखा के ग्राम पंचायत सरसई नावर में 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा के तहत अभियान चलाकर लोगों को पोषण आहार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया एवं उन्हें पोषण शरीर के लिए कितना आवश्यक है बताया गया। मै संकल्प लेता हूँ कि मैं कोरोना से अपने आप को सुरक्षित रखूंगा और कोरोना से दूसरे लोगो को भी को सुरक्षित रखने की कोशिश करूंगा भारत जीतेगा कोरोना हारेगा और प्रधानमंत्री का आह्वान पर 22 मार्च को भारत बंद का आग्रह किया का आग्रह किया और बताया कि सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक घर से बाहर ना निकले और साफ-सफाई बनाए रखें और संयम बनाए रखता है दूसरे से हाथ ना मिलाएं और ना ही उनके गले मिले। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज कुमार व आशीष कुमार तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।