ठेकेदारो की लापरवाही: घण्टो जाम के झाम से जूझे वाहन चालक

न्यूज वाणी ब्यूरो
मौदहा/हमीरपुर। फुटपाथ पर बिछ रही इण्टरलाकिंग मे लापरवाह ठेकेदारो की मेहरबानी से आज घण्टो वाहन सवारो को जाम के झाम से जूझना पडा। मामला कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड के आस पास का है। जहां आज लगभग एक किलोमीटर के दायरे मे घण्टो तगडा जाम लगा रहा। जिससे निकलने मे राहगीरो को अत्याधिक परेशानियो का सामना करना पडा। वैसे कस्बे मे जाम के झाम से जूझना कस्बाईयो के लिये अब प्रतिदिन का काम है। किन्तु वर्तमान मे रोड के दोनो ओर फुटपाथ पर इण्टरलाकिंग बिछ रही है और ठेकेदार लापरवाही से रोड पर ही मैटेरियल डलवा रहे है जिसने जाम की समस्याओ से जूझ रहे कस्बाईयो के लिये और अधिक समस्याये बढा रखी है।
गौरतलब हो कि कस्बे से फुटपाथ लापता हो चुके है अथवा यू कहे कि इण्टरलाकिंग बिछवाने मे हुये करोडो खर्च होने के बाद फुटपाथ स्थानीय दुकानदारों के कब्जे मे है तो भी गलत न होगा। जबकि रोड किनारे रह रहे आवासियों मे कई ने फुटपाथ पर लोहे की सीढी बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है। किन्तु पालिका प्रशासन ने कस्बे मे बनी नालियों को अतिक्रमण की हद माना है तो अतिक्रमणकारियों ने नालियों को ही रोड की तरफ खिसकाकर फुटपाथ खा डाले है। वहीं कस्बे का बंश नाला व इसके आस पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकाने है जो फुटपाथ को निगल गये है। मलिकुआ चैराह, थाना चैराहा, बांदा बस स्टैण्ड, नेशनल चैराहा देवी चैराहा व अरतरा चैराहा पर अतिक्रमणकारियों ने रोड को इस कदर सकरा कर रखा है कि यहां हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। बताते चले कि जाम की समस्याओ से जूझते कस्बाइयों की समस्याओ से स्थानीय मीडिया लगातार प्रशासनिक आला ओहदेदारो को अवगत कराकर समाधान की मांग कर रही है। जिसके बाद जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन ने भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर व्यापक रूप से अतिक्रमण अभियान चलाने का आश्वासन दे चुका है। जिसपर काम भी प्रशासनिक स्तर पर जारी है। जानकारी के अनुसार अतिक्रमण अभियान के बाद ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोड के दोनो ओर बनने वाली नालियों का र्निमाण कार्य शुरू होगा। जिला प्रशासन की पहल पर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिसे भी टाईप होने लगी है किन्तु कागजो मे शुरू हो चुका यह अभियान जमीन कब उतरेगा ,यह सवाल मुहं बाये खडा है। जबकि कस्बाई विधायक कोठी के सामने व आस की तर्ज पर चले दृढ इच्छा शक्ति वाले अतिक्रमण अभियान का बेशब्री से इन्तजार कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.