न्यूज वाणी ब्यूरो
रुद्रपुर. सिने गायिका कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने से जहां सैकड़ों नेताए अधिकारियों को साशांत में डाल दिया है तो वहीं पूर्व सांसद रहे जिन्होंने लखनऊ में हाई प्रोफाइल पार्टी का आयोजन किया था बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने अपने फार्म हाउस में शरण ले ली हैए जो उत्तराखंड किच्छा के वखपुर गांव में स्थित हैए लखनऊ की जिस पार्टी में कनिका कपूर शामिल थी उसमें यह पूर्व सांसद भी कनिका कपूर के साथ मेल मिलाप करते दिखे हैंए जिन पांच सांसदों एकांतवास मैं रखा गया है उनमें से यह पूर्व सांसद भी प्रमुख रूप से हैंए गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गायिका कनिका लखनऊ में होटल ताज व डालीबाग स्थित पूर्व सांसद के बंगले पर आयोजित पार्टी में सूत्रों के मुताबिक रविवार को लखनऊ के गैलअपार्टमेंट में भी एक पार्टी आयोजित की गई थीए जिसमें सिने गायिका और कई अफसर व नेता शामिल हुए थे कनिका में संक्रमण की पुष्टि के बाद अपार्टमेंट में हड़कंप मचा है ताज होटल को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया हैए बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने कई अहम शख्सियतों को मुश्किल में डाल दिया हैए लखनऊ में शुक्रवार को उनके करो ना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद शासन. प्रशासन में हड़कंप मच गया है 9 मार्च को लंदन से मुंबई आई कनिका 11 को लखनऊ पहुंची थीए वह 13ए 14ए 15 मार्च को कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थी जिनमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत कई बड़े नेता अफसर व कारोबारी भी थेए इन आयोजनों में शामिल सभी लोगों को आइसोलेशन में रखकर जांच की जा रही हैए वहीं अगले आदेश तक होटल ताज बंद कर दिया गया है कनिका की रिपोर्ट के बाद वसुंधरा राजए सांसद दुष्यंत सिंह सहित पांच सांसद आइसोलेशन में चले गए हैंए सरकार ने कनिका पर जानकारी छिपाने का केस दर्ज कराया है कनिका 12ए 13 मार्च को कानपुर में मामा विपुल टंडन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीए पुलिस ने उनका घर सील कर दिया है कार्यक्रम में कई रिश्तेदार और शहर के 100 से ज्यादा लोग हैंए वहीं दुष्यंत ने कनिका के संपर्क में आने के बाद संसद की कार्यवाही में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेए दुष्यंत के साथ कई सांसदों अपना दल की अनुप्रिया पटेल भाजपा के वरुण गांधी कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा तृणमूल के डेरे ओ ब्रायन ने खुद को आइसोलेट कर लिया हैए ब्रायन ने संसद सत्र तत्काल स्थगित करने की मांग की हैए यूपी के मंत्री प्रताप सिंह कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए वहां से लौटकर नोएडा में अस्पताल की सुविधाएं देखाए इस दौरान कई नेता पत्रकार भी उनके साथ थे राज्य मंत्री अतुल गर्ग विधायक पंकज सिंह ने भी मंत्री की रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट कर लिया हैए कनिका को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया हैए विदेश से आने के बावजूद कनिका न आइसोलेशन में रही होए ना निगरानी में स्वास्थ विभाग की सफाई हैए कि कनिका एअरपोर्ट पर गलत जानकारी दिखा निकल गई थी वही कनिका ने इन आरोपों नकार दिया है