न्यूज वाणी ब्यूरो/ सोहनलाल
फतेहपुर में नोबल कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान लगातार जारी है शासन प्रशासन इस मामले को लेकर चुस्त दुरुस्त है वहीं जिला अधिकारी संजीव सिंह इस मामले को लेकर वायरस से बचने के लिए लोगों को लगातार निर्देशित कर रहे हैं लेकिन यूं कहा जाय कि बचाव ही समस्या का हल है तो मास्क वितरकों में समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके चलते मार्केट में इसकी घटौती देखने को मिल रही है इसके चलते लोगों में समस्या देखने को मिल रही है शासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि बचाव ही समस्या का हल है वहीं संक्रमण को लेकर भाजपा की समाज सेविकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए राहगीरों को मास्क लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता और नोबल कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया और कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रविवार को पूरे भारत में कर्फू लगाने पर लोगों को घरों से न निकलकर उसका पालन करने की अपील की है जिसका आप सभी लोग पालन करें वहीं दूसरी तरफ नोबल कोरोना वायरस से जूझने पर मास्क के दामों से अधिक बिक्री पर कमाई का जरिया बनाने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत करने को कहा इस मौके पर सुनिधि तिवारीए कविता रस्तोगीएमनोरमा शुक्लाए मधू शर्मा आदि भाजपा के सदस्यों ने मास्क वितरित किया।
Next Post