न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा के तहसील एत्मादपुर के नजदीक शनिवार दोपहर उस समय चीख पुकार मच गई जब नेशनल हाईवे दो पर एक रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रोला से टकरा कर नाले में जा घुसी। हादसे में बस में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को निजी में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दे कि शनिवार दोपहर एत्मादपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के बुढ़िया के ताल के पास मथुरा से चली 18 सवारियां लेकर मथुरा डिपो की बस मैनपुरी जा रही थी ओवरटेक करते समय ट्रेक्टर ट्रोला से टकरा गई और हाईवे के किनारे बने खुले नाले में जाकर घुस गई। जिससे बस में सवार मैनपुरी निवासी आरती कुमारी घायल हो गई । वही ट्रैक्टर के ड्राइवर बालमुकुंद और ट्रैक्टर पर सवार मुकुट सिंह निवासी थाना नारखी फिरोजाबाद के गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई भी अन्य बाहन हादसे की चपेट में नहीं आया और बस पलटने से बच गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना एत्मादपुर पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है तो वही घायल सवारी आरती ने बताया कि रोडवेज का ड्राइवर तेज स्पीड में बस चला रहा था। मौके पर पहुंचे रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि बस की स्पीड अधिक होने की जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी