न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा कोराना वायरस से बचाव के लिए विगत दिवस ग्राम दूरा में भारतीय जनोदय संस्थान ने निशुल्क मास्क वितरण किए एवं सैनेटाइजर से लोगों के हाथ साफ करा कर जागरूक किया इसी को चलते ऋषि दुर्वाषा के ग्राम दूरा में भारतीय जनोदया संस्थान के सचिव डॉ धर्मवीर सिंह चाहर ने लोगों मास्क वितरित कर सेनेटाइजर से हाथ साफ कराते हुए गांव के लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर संस्थान के सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस जो हमारे पास स्वयं चलकर नहीं आ सकता इस अदृश्य दानव को हम बाहर से लेकर आते हैं इसके खतरे से बचने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22.3.2020 को देश वासियों जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है हमे इसके पालन हेतु जागरूक करना चाहिए और इसके खतरों से लोगों अवगत कराना चाहिए हमे बार बार साबुन से हाथ धोकर सेनेटाइजर से हाथ साफ करना चाहिए जो लोग पूर्ण तरह स्वस्थ हैं उन्हें मास्क लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है सफाई का ध्यान रखना है एवं जो लोग जुखाम खांसी से पीड़ित हैं स्वस्थ लोगों को ऐसे लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी रखनी चाहिए था उनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर वायरस को रुकना चाहिए इस अवसर पर डा धर्मवीर सिंह चाहरए राजकुमार चौहानए दिनेश राजपूतए विपिन अग्रवाल एदुष्यंत कुमार सिंह एकोमल सिंहए प्रेम सिंहए ग्राम प्रधान मुकेश कुमार कहरवार ए कल्याण सिंह एआदि लोगों की उपस्थिति मौजूद रहे।