रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही मे लोगों की जान पर भारी पड़ी

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हमीरपुर: जिले में रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है एकर्मचारियों की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया एबस स्टैंड हमीरपुर से सवारियों को लेकर मौदहा जा रही बस जैसे ही बस स्टैंड से निकल कर मेंन रोड़ में पहुँची तभी स्टेयरिंग का वोल्ट खुलकर नीचे गिर गया जिससे सवारियों में खलबली मच गईए गनीमत तो यह रही कि बस की स्पीड ज्यादा न होने से वह कंट्रोल हो गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया
फिलहाल बात डिपो के लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों की जाय तो बस के चालक के कई बार सूचना देने के बाद भी बस के स्टेयरिंग के वोल्ट को सही नहीं किया गया जबकि नियमानुसार किसी भी गंतव्य पर जाने से पहले विभाग के फोरमैन ;मिस्त्रीद्धके द्वारा बस की मैनुवल के तौर पर जांच की जाती है कि बस के सभी कलपुर्जे सही से काम कर रहे हैं कि नही उसके बाद ही बस को गंतव्य के लिए रवाना किया जाता है
अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.