कोरोना वायरस के चलते पालिका प्रशासन हुआ सतर्क – चेयरमैन प्रतिनिधि ने कर्मियों को बांटे सेनेटराइजर, दस्ताना व मास्क

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पड़ोसी देश चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरे विश्व को अपनी चपेट में लिये हुए है। भारत देश में भी अब तक कई मरीज सामने आ चुके हैं। इसकी रोकथाम के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं। शासन के सख्त निर्देशों पर अमल भी किया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका परिषद भी कोरोना के चलते सतर्क हो गया है। अध्यक्ष नजाकत खातून के प्रतिनिधि हाजी रजा ने पूरे स्टाफ समेत प्रत्येक सफाई कर्मी को सेनेटाइजर, मास्क व दस्ताने का वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक भी किया।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने पालिका में कार्यरत सभी कर्मचारियों के अलावा सफाई कर्मियों की गैंग के बीच सेनेटाइजर, मास्क व दस्तानों का वितरण किया। पालिका की इस पहल का सभी ने स्वागत किया। सफाई कर्मचारियों का कहना रहा कि यह जरूरी सामान मिल जाने से अब उनके अंदर का कुछ भय समाप्त हो गया है। सामग्री का वितरण करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि सभी कर्मचारी व सफाई कर्मी बेहद सतर्क रहें। आस-पास गन्दगी न उत्पन्न होने दें। कार्यालय में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का काम करें। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस का द्वितीय चरण चल रहा है। तीसरे चरण की शुरूआत होने वाली है। इसलिए हम सबको और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का पूर्णतः पालन किया जायेगा। कोरोना वायरस को हराने के लिए देश की जनता केन्द्र व प्रदेश सरकार का साथ देगी। उन्होने उपस्थित सभी कर्मचारियों का आहवान किया कि आस-पास रहने वाले लोगों को भी जनता कफ्र्यू का सहयोग करने की अपील करें। इस मौके पर सभासदगण भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.