माखन चोरी का मंचन देख लोग हुए भाव विभोर छीछा गांव में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला में श्रद्धालुओं की रही भीड़

बिंदकी फतेहपुर
रासलीला में माखन चोरी का मंचन देख श्रद्धालु भावविभोर होते रहे और जय.जय श्री कृष्ण के नारे लगाए गए लोगों ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए माखन को भी खाया और अपने को धन्य समझा खजुआ ब्लाक क्षेत्र की खींचा गांव में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला और प्रवचन कथा के चलते रासलीला में माखन चोरी का सुंदर मंचन किया गया जिसको देखकर लोग भावविभोर हो गए जैसे ही भगवान श्री कृष्ण माखन भरी मटकी फोड़ी तो जय जय श्री कृष्ण के नारे लगे भगवान श्री कृष्ण ने अपने सपनों के साथ दही खाया साथ ही भक्तों को भी खिलाया। भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए मक्खन को जिसने भी खाया अपने को धन्य समझा उधर श्री रूद्र महायज्ञ रासलीला व प्रवचन कार्यक्रम में मैं सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा आराधना कर रहे थे वहीं कुछ श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमा रहे थे तो बार.बार से मेला देखने वालों की भीड़ लग गई देर शाम मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी का सुंदर मंचन किया गया जिसको देखने के लिए भीड़ मौजूद रहे इस मौके पर विनोद बाबा कार्यक्रम की व्यवस्था देखते रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.