न्यूज़ वाणी ब्यूरो
चाँद मियाँ खान
निघासन खीरी।
कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को काबू में करने को जनता कर्फ्यू में पूरा भारत बन्द का असर तराई के क्षेत्र में भी दिखा।देश के प्रधानमंत्री के आहवान पर जनता कर्फ्यू में आज इलाके की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा इस दौरान कस्बा सिंगाहीए बेलरायांएतिकोनियाँएनिघासन सहित गांवों में खामोशी दिखाई दी लोग अपने.2 घरों में रहे मेन सड़कों की बात तो दूर गांव के गलियारों में भी कोई दिखाई नही पड़ा ।कुछ लोग सड़क पर निकले भी तो पुलिस ने उन्हें वापस घर भेज दिया । निघासन तहसील क्षेत्र के इलाके में तमाम बाजार बंद रहे। सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं।
लोग सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू के समर्थन की लगातार अपील कर रहे हैं। कोई घरों में अपनी बागवानी को सही कर रहा है तो कुछ लोग सामूहिक रूप से टीवी देख रहे हैं। कहीं पर घरों में आज जनता कर्फ्यू के दिन पकवान आदि बनाकर लुफ्त उठाने की योजना है। एसडीएम ओपी गुप्ता सीओ प्रदीप कुमार वर्मा व निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंहए झंडी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौड़ए पढुवा चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ए थानाध्यक्ष सिंगाही अजय कुमार रॉय एकोतवाली प्रभारी निरीक्षक तिकोनिया हनुमान प्रसाद एउपनिरीक्षक मो0 नासिर कुरेशी सहित सभी एसआई सिपाहियों के साथ अपने अपने इलाको में सड़क गली मोहल्लों में पैदल गश्त कर हालात का जायजा लेते हुये एलर्ट मूड में दिखे। एसडीएम निघासन ओपी गुप्ता ने बताया कि जनता कर्फ्यू की अपील को लोगों ने स्वीकार किया है और सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं। सभी बधाई के पात्र हैं।