क्रोना के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू का जनपद लखीमपुर खीरी में दिखा भरपूर असर

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
चाँद मियाँ खान
लखीमपुर खीरी- कोरोना नामक वायरस को फैलने से रोकने हेतु प्रधान मंत्री के जनता कर्फ्यू के एलान पर आज समूचे जनपद में लोगों ने अपने कारोबार बंद रखे और घरों के अंदर बैठ कर कोरोना के विरूद्ध जंग जितने का भरपूर सरकार को समर्थन किया है। खीरी कस्बे में भी न सिर्फ दुकानें बंद रहीं बल्कि मोहल्ले और गलियों में भी आवा गमन बंद रहा जरूरत के तहेत ही इक्का दुक्का लोगों में आवा जाही दिखी। भारत सरकार द्वारा लड़ी जा रही इस जंग में सामाजिक संस्था इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एजुकेशन ने भरपूर भागीदारी का परिचय दिया है। चेयरमैन डॉ नजर अंसारी ने बताया कि सोसल डिस्टेंस और नेचर से निकटता ही इस भयानक वायरस पर विजय होगी। सरकार के इस वायरस के खिलाफ कड़ी जा रही जंग में समूचे जनपद में लोगों ने श्रद्धापूर्वक सहयोग किया। थाना खीरी क्षेत्र में खीरी एस ओ सुनील कुमार के नेतृत्व में खीरी पुलिस ने हालत पर पैनी नजर रखी, खीरी प्रभारी कौशल किशोर अपने साथी सिपाही के साथ समूचे कस्बे में गास्ट करते नजर आए। अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए समूचे कस्बे में सड़कों ,गली कूचों व नालियों में आवश्यक छिड़काव करते दिखे। और स्वयं मॉनिटरिंग करते नज़र आए

Leave A Reply

Your email address will not be published.