कोरोना से जंग रोटी बैंक के संग

आज दिनांक 22.03.2020 को प्रातः6बजे इंडियन रोटी बैंक तिलहर टीम सदस्यों द्वारा नगर की कांशीराम कॉलोनी व नगर में सफाई व्यवस्था रखने वाले सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर व मास्क दिए गए सेवाभाव रखने वाले भाई ताज़ीम अंसारी ने रोटी बैंक को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जिसमे हमने 150 मास्कव 50 सेनेटाइजर गरीबो को भेंट किये इस दौरान तिलहर टीम के सदस्य मोहम्मद इराज़ए प्रदीप आदि सदस्य उपस्थित रहे 22 मार्च रविवार को देशवासी पूर्णतया बन्द रख कर जहाँ कोरोनावायरस से जीतने का सफल प्रयास कर रहे हैं तो वहीं इन्डियन रोटी बैंक की टीम ने आवासीय क्षेत्रो में पहुंच कर नगरवासियों को जागरुक करने के साथ मास्क और सिनेटाईजर के शैशे वितरित किये! इंडियन रोटी बैंक तिलहर टीम के सदस्यों द्वारा प्रातरू 6 बजे ही नगर की कांशीराम कॉलोनी व नगर में सफाई व्यवस्था रखने वाले सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर व मास्क बांटने पहुंच गये! सेवाभाव रखने वाले भाई ताज़ीम अंसारी ने रोटी बैंक को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराते हुए मीडिया को बताया कि हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकारे एक अभियान के रूप में कोरोनावायरस सें जंग लड़ रही हैं तो हमारा भी दायित्व बनता है कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह इस अभियान की सफलता के लिए नगर वासियों को जागरुक करने के साथ ही मास्क और सिनेटाईजर के शैशे वितरित करूं! ताजीम ने बताया कि उनकी टीम अब तक
150 मास्क व 50 सेनेटाइजर गरीबो को भेंट कर चुकी है उनके साथ रोटी बैंक तिलहर टीम के सदस्य मोहम्मद इराज़ए प्रदीप आदि सदस्य उपस्थित रहे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.