न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
खीरी। पुलिस चैकी क्षेत्र के अंतर्गत इसी के क्रम में थाना खीरी क्षेत्र के कस्बा खीरी में कोरोना वायरस को हराने को लेकर जारी कफ्र्यू के बावजूद कस्बे के मुख्य मर्गों, बाजरों सहित अन्य स्थालों पर अनावश्यक रुप से सुबह से ही लोगों का आवागमन बिना रोंकटोंक चलता रहा। मीडियाकर्मियों की सूचना पर खीरी पुलिस चैकी इंचार्ज अपने दलबल के साथ सम्पूर्ण कस्बे के भींड़भाड़ वाले इलाको ंसहित ग्रमीण क्षेत्रों में भी भ्रमण किया। इस दौरान कस्बे व अन्य क्षेत्र में अनावश्यक रुप से भ्रमण कर रहे लोगांे को तेज तर्रार चैकी इंचार्ज कौशल किशोर ने अपनी पुलिस टीम के जवानों सुनील कुमार, राहुल,सहायक इंचार्ज सतीस दिर्वेदी आदि की मददत से रोंक कर सख्त लहजे में समझाते हुए कफ्र्यू का पालन कर सरकार के आदेशों का गंभीरता से पालन करने की हिदायत दी। चैकी इंचार्ज ने कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरने वाले ट्रकों, सवारियों को ले जा रहे ई-रिक्सा आदि वाहनों को भी रोंक कर उन्हें न निकलने की हिदायत देकर छोंड़ दिया साथ ही क्षेत्र में खुली पान की दुकानों को बन्द करवाया। वहीं अपने दल बल के साथ कस्बे की परचून की बाजार में खुली दुकानों तथा सब्जी मण्डी में दुकानों पर जा-जा कर चैकी इंचार्ज ने दुाकादारों को सख्त हिदयत दी।