लाक डाउन व संभावित कफ्र्यू को लेकर पेट्रोल पम्प रहे गुलजार – कोरोना से निपटने के लिए शहरवासी भी तैयार
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में 27 मार्च तक लाक डाउन की घोषणा कर दी है। उधर देर शाम रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं कि पूरे देश में कफ्र्यू का भी ऐलान हो सकता है। जिसको लेकर आज जिले की सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। उधर पेट्रोल पम्पों पर भी अपने-अपने वाहनों में डीजल व पेट्रोल डलवाने के लिए वाहन स्वामियों की लाइन लगी रही। कोरोना से निपटने के लिए शहरवासी भी तैयार हैं।
जानलेवा महामारी का रूप धारण किये कोरोना वायरस पड़ोसी देश चीन के वुहान शहर से निकला था। धीरे-धीरे इस वायरस से पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। इसका असर यहां भी देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में जहां तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसको लेकर पूरा देश एकजुट खड़ा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार भी इस वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए तरह-तरह के कड़े कदम उठा रही हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा फैसला लेते हुए सभी जनपदों को 27 मार्च तक लाक डाउन की सूची में डाल दिया है। उन्होने सख्त निर्देश जारी किये हैं कि लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एफआईआर की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठाये जाने की जरूरत है। लोगों से अपील की जा रही है कि बिना वजह सड़कों पर न निकलें। आवश्यक कार्य होने पर घर का एक व्यक्ति अपने आपको सेनेटाइज करके बाहर आये और जरूरी सामान खरीदने के बाद पुनः घर लौट जाये। घर पर भी सतर्कता बरतें और दूरी बनायें रखें। भीड़-भाड़ न लगायें। उधर मंगलवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को लेकर भी लोगों के बीच कयास लगाये जा रहे हैं कि पूरे देश में कफ्र्यू की घोषणा हो सकती है। जिसको लेकर मंगलवार को आज बाजारों में भीड़ दिखाई दी। लोग ज्यादा से ज्यादा सामान की खरीददारी करते दिखे। उधर पेट्रोल पम्पों पर भी वाहन स्वामियों की भीड़ दिखी। ज्वालागंज, आईटीआई रोड, राधानगर, नऊवाबाग, लोधीगंज सहित अन्य पेट्रोल पम्पों पर वाहन स्वामियों का रेला दिखाई दिया। हर वाहन स्वामी अपनी गाड़ी में डीजल व पेट्रोल भरवाता दिखा। लोगों का कहना है कि यह स्थिति कब सुधरेगी किसी को पता नहीं है। इस लड़ाई में सरकार का हर हाल मे साथ देना है।