वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये सीएम ने कोराना पर जारी किया फरमान – लाक डाउन के दौरान व्यापारी व अन्य न करें जमाखोरी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रामक बीमारी की रोकथाम हेतु वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उद्योग व्यापार मण्डल व केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसासिएशन के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये।
कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा व्यापार मण्डल व केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि एक जगह पर दो से अधिक लोग एकत्र न हो, उचित दूरी बनाए रखे, कालाबाजारी जमाखोरी कदापि न करे, यह अवमनानीय व अनैतिक है, आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु 50 वर्ष से कम स्वस्थ व्यक्तियों द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें, सीमित मात्रा में आवश्यक वस्तुएं खरीदे व बेचे, वस्तुओं के दाम अधिक मत ले, आवश्यक व्यक्ति ही मास्क का उपयोग करे, किसी भी प्रकार की गलत सूचना प्रसारित न करे, आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्ट वाहन जिलाधिकारी द्वारा अपना पास बनवा सकते है, उद्योग व्यापार मण्डल आपके सहयोग हेतु अग्रणी है अतिरिक्त किसी भी प्रकार की समाजहित जनहित व्यापार हित की आवश्कताओं हेतु उद्योग व्यापार मण्डल, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से सहयोग प्राप्त करे,, सर्वप्रथम हम सभी राष्ट नागरिक है एकजुट एकमत होकर कोरोना संक्रमण बीमारी को सुरक्षा उपायों को अपनाते दूर भगाये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीओ, उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, महामंत्री अनिल वर्मा, केमिस्ट अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, महामंत्री कमल सिंह उपस्थित रहे।