न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश भर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या में रोकथाम के लिए योजना निदेशक डा० केएन सिंह द्वारा पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गैर हानिकारक हर्बल इलाज के बारे में जानकारी देकर कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। जिसमें डा0 सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि संक्रमण से बचाव में उपयोगी की जाने वाली ग्रीन हरबल औषधि में एक-एक मुट्ठी लटजीरा, अपमार्ग के पत्ते को साफ पानी से धोकर सुबह खाली पेट व शाम को खाने के समय चबाकर खांए। सफेद मदार के हरे पत्ते हांथ की उंगली बराबर एक या डेढ़़ चम्मच त्रिफला चूर्ण के साथ पीकर चबाकर खांए। तीन चार पूर्ण विकसित हरे पीपल के पत्ते एक-एक लौंग व छोटी पीपल के पत्तों को भूनकर चबाकर या पीसकर सुबह शाम खांए, एक चम्मच कलौंजी-प्याज एक-एक चम्मच सुबह शाम प्रयोग करके वायरस से बचा जा सकता है। साथ ही वायरस के संक्रमण में पोजिटिव मरीजों द्वारा तत्काल सेवन करने पर स्वस्थ होने संभावना जताकर जानकारी दी और कहा कि इस औषधि को सभी विभागों में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया गया है।