फतेहपुर। न्यूज वाणी गुरूवार को कानपुर अपोलो स्पेक्ट्रा हाॅस्पिटल के डाॅ0 दीपक श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जनपद के मरीजों के लिए माह मे दो बार जोड़ों की समस्याओं का समाधान के लिए अशोक नगर स्थित गाजीपुर बस स्टाप डाॅ0 विजय सचान मेडिकल सेंटर मे स्पेशल जोड़ों की क्लीनिक शुरू किया जा रहा है यह क्लीनिक प्रत्येक माह के दूसरे व चैथे शनिवार को 10 बजे से 1 बजे तक मरीजों को देखा जायेगा। डाॅ0 दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि जाॅइंट्स के फै्रक्चेयर सामान्य नहीं होते, अगर इनका उचित उपचार न किया जाये तो काम उम्र की गठिया हो जाती है। उन्होनें कहा कि जोड़ों जैसी समस्याओं के लिए अब दिल्ली, मुम्बई रोगियों को नही जाना पड़ेगा। उनका उपचार एवं जांच जनपद मे भी किया जायेगा। यदि जरूरत पड़ी तो आधुनिक तकनीकी उपकरण द्वारा अपोलो हाॅस्पिटल कानपुर मे किया जायेगा। इस मौके पर मेडिकल सेंटर के चेयरमैन ज्ञानेन्द्र सचान ज्ञानू, डाॅ0 विजय सचान, अरूण वर्मा मौजूद रहे।