कोरोना वायरस से जंग में प्रशासन का सहयोग करें-इमरान सागर

न्यूज वाणी ब्यूरो
सम्मानित जनपद व समस्त क्षेत्र वासियों से इमरान सागर ने अपील किया कि दुनिया भर में महामारी का रूप धारण कर रहा कोरोना वायरस से अपने देश, प्रदेश व जनपद को सुरक्षित रखने के लिए सरकार, शासन व प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए लॉक डाऊन का निर्णय लिया है। जो कि तीन दिन 25, 26 व 27 मार्च तक का आदेश हुआ है। इसका वह पूरा समर्थन और सहयोग करते हैं और आप सबसे भी समर्थन व सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। अफवाहो पर रत्तीभर ध्यान न दे और न ही अफवाह फैलाने का प्रयास करें। अफवाह फैलाने पर कड़ी और दंण्डात्मक कार्यवाही की जायगी। प्रशासन जारी किये गये लॉक डाऊन का सम्मान करते हुए और अपनी सुरक्षा घेरे को मजबूती प्रदान कर बिना किसी अपातकाल (इमरजेंसी) कार्य के अपने घरो न निकले और अपने बच्चो को भी न निकलने दें। कोरोना वायरस जैसी लाइलाज महामारी को हराने के लिए हम सबको लॉकडाऊन का पालन करना है एक जिम्मेदार की तरह। किसी भी इमरजेंसी में स्थानीय प्रशासन के डीएम-9454417527, एसपी 9454400306, एसपी आर ए-9454401114, सीडीओ 9454415899 के नम्बरो पर सूचना दें और यदि किसी कारणवंश प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नम्बर नही लग पा रहे हो तो वाट्सएप्प 9807549102 कालिंग 9935341355 इन नम्बरो पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते हैं, तत्काल मदद मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.