फतेहपुर। न्यूज वाणी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों, एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि ग्रामीण समुदाय को जागरूक करते हुए शौचालय निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य में पूरी संवेदनशीलता बरती जाये उन्होने कहा कि जनपद को अक्टूबर 2018 में खुले में शौच मुक्त किया जाना है इसके लिये सभी पंचायत सचिव अपनी तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में आपेशित तैयारियां कर लें समय से लक्ष्य पूरा न करने पर बहुआ के पंचायत सचिव ललित कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद के जिन ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण का कार्य अभी शुरू नही हुआ है उन ग्रामों में तत्काल शुरू कराते हुए एक सप्ताह में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। तथा उन्होने निर्देश दिये कि शौचालय निर्माण के लिये आवंटित धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाये इसमें यदि किसी भी प्रकार की हीलाहवाली पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा शौचालय निर्माण के कार्य में किसी भी प्राकर की शिथिलता क्षम्य नही होगी। इसके उपरान्त समर इंटरशिप कार्यक्रम में पंजीकृत छात्र/छात्राओं का उन्मुखीकरण किया गया जिसमें प्रतिभागियों को शौचालय की आवश्यकता स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्र्तगत निर्मित होने वाले शौचालयो के मानक के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि ग्रामीण समुदाय में लोगो को शौचालय निर्माण के प्रति कैसे अभिप्रेरित किया जाये जिससे समुदाय को लोग शौचालय निर्माण हेतु प्रभावित हो एवं उनको शौचालय की उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पीडी अशोक कुमार निगम, नोडल डीपीसी शदर अवस्थी, विश्वनाथ तिवारी, पुनीत ठकराल सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।