कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को किया जागरूक

न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दोपहर को कस्बा खेरागढ़ में फ्लैग मार्च कर लोगो को कोरोना वायरस के बारे में बिस्तार से जानकारी देते हुए सभी लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी। उपजिलाधिकारी अमरीश कुमार बिंद ने बताया कि पुलिस प्रशासन दिन रात लग कर आप लोगों की सुरक्षा कर रहा है आप सभी लोगों को भी घर के अंदर रहना चाहिए। वही सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस लोगों से घरों में रहने के लिए लगातार अपील कर रही हैं लेकिन लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है अगर कोई व्यक्ति पुलिस प्रशासन के बार बार कहने पर भी कानून का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है उनको चिह्नित कर उनके विरुद्ध शक्त कार्यवाही की जाएगी। वही तहसीलदार सर्वेश सिंह ने क्षेत्र की जनता से सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.